वाराणसी, फरवरी 7 -- वाराणसी। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव जनसुनवाई में छह शिकायतें पहुंची। पार्षद बबलू शाह ने दूषित पेयजलापूर्ति की शिकायत पर नाराजगी जताई। उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया।पार्षद ने अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार से कई महीनों से इस समस्या पर जलकल अफसरों द्वारा ध्यान न दिये जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि पिछले मिनी सदन में भी दूषित पेयजल की बोतल लेकर उपस्थित होने और महापौर अशोक कुमार तिवारी समेत पूरे सदन द्वारा अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा। नुआंव के संतोष कुमार ने सड़क की खस्ताहालत की शिकायत की। रत्नशंकर पाठक, जयशंकर सिंह ने नामान्तरण संबंधी त्रुटि के संशोधन का आवेदन किया। पूजा विश्वकर्मा ने स्ट्रीट डॉग के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर रोक लगाने मांग की। श...