अमरोहा, मार्च 8 -- कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था पटरी पर लौटी है। बीते तीन दिन से हाईवे पर चल रहे वन-वे ट्रैफिक के चलते बार-बार जाम के हालात बन रहे थे। अब हाईवे की दोनों लेन पर यातायात सुचारू होने पर वाहन चालकों संग पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने भी राहत की सांस ली है।महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली-लखखनऊ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक वन-वे किया था। हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया था। बीते तीन दिन से ब्रजघाट के पास से ट्रैफिक वन-वे गुजारा जा रहा था। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बार-बार लग रहे जाम को खुलवाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ रही थी। गजरौला-हसनपुर व मंडी धनौरा मार्ग पर भी रूट डायवर्ट किया था। ऐसे में वाहन सवारों की परेशानी खा...