नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू किया जाए। दिल्ली में योजना लागू नहीं होने से लाखों प्रवासी इसके लाभ से वंचित हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उपराज्यपाल इस योजना की हकीकत नहीं जानते। इस योजना में भारी गड़बड़ी है। राजनिवास के मुताबिक, उपराज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2018 में सहमति और बजट 2020 में इसके कार्यान्वयन की घोषणा के बावजूद फाइल को मंजूरी देने में देरी की जा रही है। उपराज्यपाल ने नियमों का इस्तेमाल करते हुए फाइल वापस ले ली है। उपराज्यपाल को कई वंचित समूहों की ओर से इसके लिए अनुरोध और अभ्यावेदन दिए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि वे भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं उठा पा ...