प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। सख्त हो चुके मौसम के मिजाज ने लोगों को दिन रात सताना शुरू कर दिया है। दिन में तीखी धूप का सामना कर रहे शहरियों को रात में परेशान होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से अब कूलर, पंखा और एसी लगातार चलाने पड़ रहे हैं।शनिवार को दिन में बरसी तीखी धूप का असर रहा कि रात भी गर्म हो गई। न्यूनतम तापमान सामान्य 25.0 डिग्री सेल्सियस से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिसकी वजह से घरों में कूलर और पंखा भी देर रात तक गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे थे। रविवार की सुबह तेज धूप का कहर शुरू हुआ तो सुबह नौ बजे ही 36 डिग्री सेल्सियस तो 10 बजे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। घूरपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 30 अप्रैल तक दिन में तीखी धूप का कहर जारी रहेगा। रात में गर्मी बढ़ेगी।

हिंदी ह...