कानपुर, फरवरी 28 -- क्राइस्टचर्च कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल व आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रो. आदित्य केलकर ने किया। प्रो. केलकर ने कहा कि बिजली से लेकर चुंबकत्व तक भौतिक विज्ञान की मूल संकल्पनाओं को अपनी दिनचर्या में समझा जा सकता है। भौतिक विज्ञान को पढ़ने व करने का मजा तभी है, जब पुस्तकीय भौतिक ज्ञान का सम्मिलन हमारे आसपास के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से होता है। कार्यक्रम में कॉलेज की भौतिकी सोसाइटी के प्रतीक चिह्न का अनावरण भी किया गया। सोसाइटी का नाम प्रज्ञान रखा गया है। विभाग के प्रभारी प्रो. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को भौतिक विज्ञान दिनचर्या में प्रयुक्त होने वाले प्रयोगों से पढ़ाना चाहिए। इस मौके पर प्रो. सुनील सिंह, प्रो. पीए...