चम्पावत, फरवरी 12 -- टनकपुर के दस हजार खनन कारोबारियों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। स्टोन क्रशर बंद होने से खनन कारोबारियों की दुश्वारियां बढ़ी हैं। एक क्रशर बंद, तो दूसरे क्रशर ने उपखनिज लेने से इंकार कर दिया है। खनन कारोबारियों ने शारदा नदी को निजी हाथों में देने की मांग की है।टनकपुर की शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन बंद होने के बाद इस पर आश्रित 10 हजार कारोबारियों पर बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा नदी में काम कर रहे मजदूरों पर भी रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। एक स्टोन क्रशर की आईडी लॉक होने से यह नौबत आई है। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि एक क्रशर की आईडी लॉक होने और दूसरा क्रशर संचालक उपखनिज लेने से मना करने के कारण खनन कार्य पूरी तरह प्रभावित हुआ है। कहा कि बीते चार दिनों से खनन कार्य बंद है। ऐसे में वन निगम ...