गोरखपुर, मई 4 -- शिवम सिंह, गोरखपुर।घर में छोटी सी बात पर बहस और फिर थाने में फरियाद के बीच ही कुछ रिश्तों की गांठ को तो पुलिस परामर्श करके बांध दे रही है, लेकिन कई ऐसे मामले भी हैं, जिसमें रिश्ते टूट जा रहे हैं। औसतन 55 प्रतिशत मामलों में परामर्श केंद्र में दोनों पक्ष के बड़े-बुजुर्ग के बीच सहमति बन पा रही है, वहीं सुलह नहीं हो पाने पर केस भी दर्ज हो रहे हैं। पुलिस की पहली कोशिश तो यही होती है कि रिश्तों को सुलह समझौते से बचा लिया जाए, लेकिन बात एकदम नहीं बनने पर केस दर्ज होता है। हाल के दिनों में पुलिस आफिस में दो ऐसी शिकायतें आई हैं, जिसके काउंसलिंग से सहमति नहीं बन पा रही। शाहपुर की एक पत्नी को पति की सुबह पांच बजे की चाय की आदत पसंद नहीं है तो पिपराइच की पत्नी पति के शराब पीने की आदत की वजह से रिश्ते को तोड़ना चाहती है। अब पुलिस अफसर...