मऊ, फरवरी 13 -- मऊ। प्रतिबंध के बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में धड़ल्ले से दुकानों पर थर्माकोल से बने पत्तल, दोना की बिक्री हो रही है। वहीं, दुकानदार सिंगल यूज पॉलीथिन का भी खुलेआम उपयोग कर है। कार्रवाई के नाम पर नपा और नपं सिर्फ कागजी कार्रवाई पूरी कर रहें हैं। जबकि सरकार द्वारा इस आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश नगर पालिका व नगर पंचायतों को दिया गया है, बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि चिकित्सक प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर रोग का खतरा बता रहे हैं।पॉलीथिन से होने वाले अनेक प्रकार के नुकसान को देखते हुए शासन ने 50 माईक्रॉन तक की पॉलीथिन के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल से बने पत्तल, दोना, ग्लास, चम्मच, कटोरी आदि के उपयोग पर कई साल पहले से ही प्रतिबंध लगाकर जुर्माने का प्रावधान कर दिया है। बावजूद शहर मे...