गया, मार्च 31 -- शनिवार की आधी रात को आइ तेज आंधी और बारिश की वजह से शेरघाटी प्रखंड में कई बड़े वृक्ष और बिजली के खंभे गिर गए तथा कई घरों की टीन और एस्बेस्टस की छप्परें भी उड़ गईं। जाहिर है इस झंझावात से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। बीस घंटे गुजर जाने के बावजूद शेरघाटी के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई दुबारा शुरु नहीं हो सकी है। विद्युतकर्मियों की कई टीमें सुबह से ही पावर सप्लाई को दोबारा शुरु करने के लिए मशक्कत कर रही है। हकीकत यह भी है कि बिजली सप्लाई में ब्रेक की वजह से कई इलाकों में रविवार की सुबह लोगों को नल-जल योजनाओं से पानी नहीं मिला। व्यक्तिगत तौर पर भी बिजली के बगैर लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। जदयू के स्थानीय नेता अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीओ आवास के पास एक बड़े वृक्ष की टहनी के विद्युत तार पर गिर जाने...