रामगढ़, मई 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण इलाके में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी ने खूब तबाही मचाई। इसमें कई विशालकाय पेड़ धाराशायी हो गए, जिससे दुकान-मकान के साथ कई रास्ते ब्लॉक हो गए। यही नहीं, तेज आंधी और पेड़ की जद में आने से सीसीएल और झारखंड बिजली वितरण निगम का विद्युत संचरण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। सड़क पर गिरे पेड़ों को तो स्थानीय लोगों ने काट कर हटा दिया, लेकिन कई विशालकाय पेड़ जस के तस पड़े हैं। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में एक विशालकाय पेड़ गिर कर चहारदीवारी पर अटक गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका है। वहीं तेज आंधी में रिवर साईड बुधबाजार स्थित गणेश होटल की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार जयराम साह के अनुसार तेज आंधी से एडवेस्टस ...