शामली, फरवरी 14 -- यूपी के शामली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जंगल में पेड़ पर एक तेंदुए का शव मिला। मृत तेंदुए की खबर सुनते ही वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तेंदुए की उम्र करीब छह महीने है. उसके गर्दन पर जख्म के निशान भी थे। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बिसरा इंडियन वैटेनरी रिसर्च इस्टीटयूट बरेली जांच के लिए भेजा गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पेड़ पर चढ़ते समय तेंदुए की गर्दन पेड़ में फंस गई। जब मादा गुलदार से उसने गर्दन दांतों से खींचने का प्रयास किया इस कारण उसकी मौत हुई। ये मामला भंनेडा का है। जहां सोमवार को ग्रामीण जरूरी कार्य से खेत पर गए थे। तभी एक तेंदुए को पेड़ के डाल में फंसा देखा। वह मृत हालत में थ...