मेरठ, फरवरी 18 -- मेरठ। कैंट इलाके में तेंदुए को लेकर लोगों में दहशत है। वन विभाग को कॉबिंग में तेंदुआ नहीं मिल रहा। ट्रैक कैमरों में भी तेंदुआ कैद नहीं हो पाया है। डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। साथ ही कहा गया कि यदि तेंदुआ दिखाई दें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा वन विभाग को दें। वन्य जीव विशेषज्ञों का मानना है कि जिस रास्ते तेंदुआ आता है। चले जाने के बाद दोबारा उस रास्ते से मुश्किल से आता है। तेंदुआ एक बार में दस से 15 किलोमीटर तक दूर निकल जाता है। आमतौर पर तेंदुआ नाले-नदी के किनारे शिकार की तलाश में अधिक निकलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...