बस्ती, मई 10 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। बहूभोज से लौटते समय बुजुर्ग को बाइक सवार के अककर मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन माह बाद हादसे का केस दर्ज किया है।गौर थाना क्षेत्र के हलुआ गांव निवासी सन्तोष वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बीते 15 फरवरी 2024 को मेरे पिता बहूभोज में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय बेलवरिया जंगल चौराहे पर गोण्डा जनपद के छपिया थानाक्षेत्र के सुहिला गांव निवासी रतिराम ने तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दिया। जिसमें उनका पैर तीन जगह टूट गया और सिर फट गया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी गौर पहुंचाया गया, जहां नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। तीन महीने इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ तो उन्हें घर ले आए। अब सूचना दे रहा हूं। इ...