सिद्धार्थ, अप्रैल 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।बिजली के तार टूट कर गिरने पर उसमें सप्लाई तब तक बनी रहती थी जबतक बिजली विभाग काट नहीं देता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। तार टूट कर गिरते ही सप्लाई बंद हो जाएगी इससे हादसा की गुंजाइश नहीं रह जाएगी। शहर के विद्युत केंद्र पर विभाग ने तमाम पुराने उपकरणों को बदलने के साथ कुछ और भी उपकरण लगाए हैं जिससे हादसा रोका जा सके। पॉवर स्टेशन पर क्षेत्रवार ब्रेकर लगाए गए हैं साथ में इंसूलेटर भी है। ब्रेकर लगने का फायदा यह है कि अगर कहीं तार टूट कर गिरता है तो उसमें सप्लाई प्रवाहित नहीं रहेगी बल्कि गिरने के साथ सप्लाई भंग हो जाएगी। पूर्व में गिरे तारों में सप्लाई तब तक रहती थी जब तक बिजली विभाग काट नहीं देता था इससे कई बार हादसा भी हो चुका है। बिजली विभाग ने कई ब्रेकर लगा दिए हैं जिससे जिस क्षेत्र में ऐसी ...