नई दिल्ली, मार्च 7 -- वनप्लस आजकल अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम OnePlus Ace 3V है। लॉन्च से पहले कंपनी का यह अपकमिंग फोन इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह डिवाइस 3C और UFCS पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर PJF110 है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग देने वाली है। वहीं, UFCS सर्टिफिकेशन की मानें तो कंपनी इसमें 2680mAh की ड्यूल सेल बैटरी देने वाली है, जो टोटल 5500mAh की होगी। इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ OLED पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस का यह न...