देवरिया, मई 10 -- तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के कोन्हवलिया गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ ग्रामीगों के सहयोग से आबकारी विभाग के टीम ने गुरूवार को कच्ची के गढ़ में छापेमारी की।इस दौरान 10 कुंतल लहन को नष्ट कराया तथा 50 लीटर कच्ची दारू के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी की कार्यवाही से छोटी गण्डक नदी के तट पर झोपड़ी डालकर कच्ची बनाने, बेचने वालों में भगदड़ मच गयी। जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सदर तहसील सुधीर कुमार सिंह, दीवान पंकज कुमार पुलिस बल के साथ गुरूवार की शाम क्षेत्र के कोंहवलिया गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से गांव में दर्जनों जगहों पर बन रहे अवैध रूप से कच्ची दारू के खिलाफ अभियान चलाया। जहां मौके से 50 लीटर कच्ची दारू के साथ...