बिजनौर, फरवरी 20 -- अपर जिला जज प्रकाश चंद शुक्ला ने तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को सात साल की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता मुकेश चौहान ने बताया की 22 अक्टूबर 2021 को थाना हल्दौर पुलिस ने कस्बा झालू में रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में शस्त्र फैक्ट्री मिली थी। पुलिस ने खारी निवासी गुलफाम अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से तमंचे, कई अधबने तमंचे और जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को अपर जिला जज प्रकाश चंद शुक्ला ने आरोपी गुलफाम को सात वर्ष की सजा सुनाई और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...