प्रयागराज, अप्रैल 30 -- केस-1काटजू कॉलोनी के बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी गया प्रसाद शर्मा पिछले एक महीने से बहुत कम घरों से बाहर निकलते हैं। बाहर निकलते ही गया प्रसाद को सांस लेने में समस्या होने लगती है। पहले यह समस्या नहीं होती थी। क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरू होते ही गया प्रसाद को समस्या होने लगी। केस-2 काटजू कॉलोनी के ही सेवानिवृत्त डॉ. एमपी सिंह भी अब बहुत कम घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना नहीं भूलते। इससे पहले बिना मास्क के सड़कों पर पैदल आवागमन करते थे। डॉ. सिंह को सड़क चौड़ीकरण और आरओबी का निर्माण शुरू होने के बाद सांस लेने में परेशान होनी लगी। केस-3 तेलियरगंज के गुड्डू यादव वर्षों से स्टैनली रोड पर आवागमन करते रहे। अब गुड्डू स्टैनली रोड की बजाय कैवेलर लाइंस से यात्रा करते हैं। टू व्हीलर से आवागमन करने वाले गुड...