शिमला, फरवरी 29 -- कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार ने शिमला में विधानसभा भवन के पास एक होटल में पार्टी विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक की। हालांकि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायक मौजूद नहीं रहे। सूत्रों ने बताया कि सेसिल होटल में विधायकों से चर्चा की गई और उनसे फीडबैक लिया गया। बैठकों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस इस आकस्मिक सियासी संकट से पार पा लेगी। इस रिपोर्ट में जानें क्या मिल रहे संकेत... विधायकों से लिया फीडबैक

छह विधायकों की बगावत के बाद गहराए सियासी संकट को दूर करने के लिए भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार बुधवार शाम को शिमला पहुंचे। सूत्रों ने बता...