धनबाद, अप्रैल 20 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से डेली सेल का पैसा बैंक में जमा करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकस है। मनी लॉउड्रिंग जैसे अपराध पर नियंत्रण और आदर्श आचार संहिता को लेकर 50 हजार की सीमा के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बैंक मोड़ पुलिस शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य निजी बैंकों से तय राशि से ज्यादा पैसे के साथ पहुंचे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। सभी के पास से कुल 50 लाख हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया है। जिन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया, उनमें इंश्योरेंस कंपनी, मछली व्यवसायी और पेट्रोल पंप...