मधुबनी, मार्च 4 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। जबसे पीडीएस दुकान पर आयुष्मान भारत के लिए पीएम और सीएम जन आरोग्य योजना के तहत पैसे लेकर लाभुक नाम का एंट्री होने की शिकायत पर रविवार को मामला गर्मा गया। हालांकि, डीएम स्तर से सूचना पाकर बीडीओ राधारमण मुरारी संबंधित मामले की जांच के लिए बाबूबरही बाजार के डीलर रामप्रसाद चौधरी की दुकान पर पहुंचे। वहां डाटा एंट्री के गतिविधि को बीडीओ ने चुपके से देखा। तब पाया कि डाटा एंट्री के बाद रसीद के लिए उपभोक्ता से शुल्क लिया जा रहा था। उस व्यवस्था को रोक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...