गोरखपुर, मार्च 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की प्रतिष्ठित संस्थान राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के सहयोग से 16-17 मार्च को राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस सम्बंध में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सलाहकार समिति का गठन किया है। समिति की बैठक रविवार को हुई। ग्रंथालयी डॉ विषाभ मिश्र ने बताया कि इसमें देश के कई विश्विवद्यालयों के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसमें प्रतिभाग कर पुस्तकालय में हो रहे नित्य नए तकनीकी बदलाव एवं सुविधाओं की जानकारी पा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...