मेरठ, मई 10 -- दयावती मोदी एकेडमी में गुरुवार को क्रांति दिवस के अवसर पर स्वाधीनता की यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू सदन की ओर से इस यात्रा का प्रदर्शन किया गया। स्वाधीनता की यात्रा लघु नाटिका का मंचन आर्कषण का केंद्र रहा। इस नाटक के माध्यम से 1857 से लेकर 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की यात्रा दिखाई गई। मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, वीर कुंवर सिंह, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह आदि स्वतंत्रता-सेनानियों के रूप में बच्चे मंच पर आकर राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत संदेश देते रहे। प्रधानाचार्या डा. ऋतु दीवान ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...