शाहजहांपुर, फरवरी 21 -- जीएफ कालेज के एनएसएस कैंप में एआईटी ग्लोबल एजुकेशनल रिसर्च की ओर से आईटी विशेषज्ञ काजी मोहम्मद आमिर के नेतृत्व में एक मूल्यवान सत्र की मेजबानी की गई। डिजिटल कौशल और साइबर सुरक्षा के माध्यम से छात्रों को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान और टूल्स के बारे में जानकारी दी गई।आमिर ने डिजिटल उद्यमिता के बारे में जागरूक किया। जिससे छात्रों के मन में अपने स्वयं के ऑनलाइन उद्यम स्थापित करने की विशाल संभावनाओं की रोशनी जगी। उन्होंने कंप्यूटर साक्षरता और तकनीकी समझ से लेकर प्रभावी ऑनलाइन मार्केटिंग और सोशल मीडिया प्रबंधन तक, इस परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए आवश्यक आवश्यक डिजिटल कौशल पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने साइबर अपराध को लेकर जागरुक किया। उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने के बारे में व्यावहा...