रामपुर, फरवरी 19 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।सोमवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डा. नीत बिहारी लाल ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गाइड नरवन्त कौर, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट जीतू कुमार तथा प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्र का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने रोवर्स-रेंजर्स द्वारा कठिन परिस्तिथियों में किए जाने वाले कार्य एवं स्काउट-गाइड के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डा. अवतार दीक्षित ने रोवर्स-रेंजर्स द्वारा दुर्गम स्थानों पर किए जाने वाले कार्य तथा संगठन के विषय में विस्तृत रूप से...