चक्रधरपुर, फरवरी 13 -- चिरिया, संवाददाताश्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के आदेश पर चिरिया दुबिल माइंस के 378 मजदूरों को छंटनी 22 जनवरी को कर दिया गया। छंटनी के 21वें दिन सोमवार को ठेका मजदूरों ने गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही छंटनी किए गए 378 मजदूरों को काम पर जल्द वापस लेने और बकाया राशि जल्द भुगतान ठेका कंपनी से करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान ठेका मजदूर सेल प्रबंधक और ठेका कंपनी एनएसआईपीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने सेल नारा लगाते हुए कहा कि सेल प्रबंधन होश में आओ, ठेका मजदूरों की छंटनी करना बंद करो। बाद में जीएम रवि रंजन के बुलावे पर यूनियन नेता राजेश विश्वकर्मा, नवल किशोर सिंह और राजकुमार लोहार के साथ सेल कार्यालय में घंटों वार्ता हुई। लेकिन वार्ता बेनजीता पर ही खत्म हो गया। विरोध प्रदर्शन स्थल पर ...