प्रयागराज, मार्च 23 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाताहोली के अवसर पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में दिखी। सुबह दिल्ली की ओर से जो भी ट्रेन आई, उसमें जमकर भीड़ प्रयागराज उतरी। वहीं शाम को प्रयागराज से जाने वाली ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं थी। भीड़ का आलम यह रहा कि ट्रेनों के एसी कोच भी जनरल प्रतीत हो रहे थे। सुबह दिल्ली की ओर से आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत, हमसफर, शिवगंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व रीवा समेत सभी ट्रेनों से यात्री उतरे। रेलवे ने 60 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यह व्यवस्था इस त्योहार पर नाकाफी दिखी। ट्रेनों से आए मुसाफिरों ने बताया कि पूरे रास्ते ट्रेन ठसाठस रही। रास्ते में सीट से उठना भी मुश्किल होता है। भीड़ की स्थिति यह रही की जनरल कोच तो जनरल कोच एसी थ्री कोच भी जनरल बन गए। शाम को संगम ए...