हजारीबाग, फरवरी 28 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से भारी वाहनों से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से हो रही है। जिससे हो रहे प्रदूषण को लेकर पेटो पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों व भू रैयतों ने मंगलवार को पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, रेशम परवीन व वर्तमान उपमुखिया लक्ष्मण साव के नेतृत्व में भदईखाप में बैठक की। इस बैठक में मौजूद लोगों ने कोल माइंस से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। लोगों का एकजुटता से कहना है कि कम्पनी के द्वारा प्रदूषण की राशि को कुछ लोगों दिया जा रहा है। पर स्थानीय प्रभावित भू रैयतों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है।इसमें पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि आम जनता के लिए बनी सड़क से चौबीसो घंटे लगातार कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है। जिसस...