सीवान, अप्रैल 4 -- सीवान, एक संवाददाता।जिले में रबी फसल को आग से बचाव के लिए बिजली कंपनी जारूकता अभियान चला रही है। किसानों को ट्रांसफार्मर के नीचे सफाई रखने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ट्रांसफार्मर से 10 फीट की परिधि में फसल की कटायी कर लेने की बात भी बतायी जा रही है। गेहूं के अलावा सरसों, मसूर व चना की फसल भी पककर तैयार है। वहीं दूसरी ओर मार्च के महीने में हवा के तेज झोंके से बिजली की तारों के आपस में टकराने से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इस महीने में पश्चिम दिशा से उठने वाली हवा के कारण आगलगी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार रमण ने बताया कि बिजली के तारों के आसपास गेहूं की फसल को जमा नहीं करें। बिजली की चिंगारी गिरने पर फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि फसलों की कटाई के बाद आग लगने का...