फतेहपुर, फरवरी 12 -- फतेहपुर/खागा, संवाददाता 15 फरवरी से बच्चों की आनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक संगठन पूरी तरह विरोध के मूड में हैं। सूत्र बताते हैं कि जिले के शिक्षक संगठनों ने बच्चों की आनलाइन उपस्थिति का विरोध करने का मन बना लिया है। इसके लिए 14 फरवरी को एक बैठक भी आहूत की गई है। शिक्षक संगठनों का तर्क है कि पहले हमारी मांगें पूरी की जाएं तब हम आनलाइन उपस्थिति का समर्थन करेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने 15 फरवरी से बच्चों की आनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी किया है। ग्रीष्मकाल में सुबह आठ से नौ बजे के बीच एवं शीतकाल में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन व टेबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अंकित की जाएगी। इसके अलावा एमडीएम पंजिका का भी डिजिटल रूप ही मान्य होगा। इस आदेश के आते ही बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने विरोध क...