भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाताराजभवन में बैठक के बाद टीएमबीयू के कुलपति डॉ. जवाहरलाल ने कहा था कि विवि में कोई भी कोर्स यदि राजभवन के रेगुलेशन के अनुसार नहीं है तो उसे बंद कर दिया जायेगा और ऐसा कोई कोर्स भी नहीं शुरू किया जायेगा। इसको लेकर कुलपति ने एक कमेटी बना दी थी और कॉलेज इंस्पेक्टर और सीसीडीसी को इसके जांच की जिम्मेवारी दे दी थी। इधर एफिलिएटेड कॉलेज की जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय झा ने कहा कि उन्होंने देखा है विवि में कोई भी ऐसा कोर्स नहीं चल रहा है जो राजभवन के रेगुलेशन के बिना चल रहा है। वहीं सीसीडीसी डॉ. एसी घोष ने भी कहा कि अभी तक ऐसा कोई कोर्स सामने नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...