रांची, अप्रैल 8 -- रांची, संवाददाता। राज्य के प्रतिष्ठित रेडियोलॉजिकल समुदाय ने रिम्स में 21वें वार्षिक झारखंड राज्य रेडियोलॉजिकल सम्मेलन जेएसआरसी 2024 का आयोजन किया। इस शैक्षिक कार्यक्रम में राज्य भर से 110 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट ने हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, पटना, और कोलकाता से आए विशिष्ट फैकल्टी वक्ताओं ने अपने नई और आधुनिक तकनीकों की व्याख्या की। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर रिम्स निदेशक डॉ प्रो राजकुमार मौजूद थे। रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और आईएमए के सचिव डॉ पंकज बोदरा भी मौजूद थे। सम्मेलन के आयोजन समिति में डॉ सुरेश टोप्पो, डॉ राजीव कुमार रंजन, डॉ अनीश चौधरी, डॉ राजन पांडे, डॉ निशा राय, और डॉ अनिमा खलखो शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...