साहिबगंज, अप्रैल 30 -- झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को एक साथ 37 घर धू-धूकर जलने लगे। इस हादसे में एक दो साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई। अगलगी में घरेलू सामान के अलावा गहने, नकदी और काफी मात्रा में अनाज जल गए हैं। छह से सात बकरी और खस्सी भी जल गईं। आग बुझाने के दौरान महिला समेत कई ग्रामीण झुलस गए। इस हादसे में अधिकांश फूंस के घर जले हैं। यह मखमलपुर उत्तर पंचायत के लाल बथानी दियारा के हाजी मोहिउद्दीन टोले की घटना है। इसी गांव में साल 2012 में एक बड़ा हादसा हुआ था। तब 287 घर जलकर राख हो गए थे। इधर, घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की गाड़ी (दमकल) ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक, हाजी मोहिउद्दीन टोले में अब्दुस सकुर के घर में खाना बनाने के क्रम में सबसे पहले चूल्हे की चिं...