पटना, मार्च 23 -- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में टूट हुई है। जेडीयू विधायक बीमा भारती ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। जेडीयू छोड़ने के बाद वह आरजेडी में शामिल हो गईं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि आरजेडी उन्हें पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। इस सीट पर कांग्रेस भी अपना दावा ठोक रही है। हाल ही में जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव के मजबूत दावेदार हैं। बीमा भारती के आरजेडी में आने से पप्पू यादव की चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे पर आरजेडी और कांग्रेस में तकरार और बढ़ सकती है। आरजेडी में शामिल होने के बाद रूपौली से विधायक बीमा भारती ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में...