गुमला, अप्रैल 20 -- जारी प्रतिनिधिजेएसआरटी की टीम ने शुक्रवार को जारी प्रखंड के दो स्कूलों की औचक निरीक्षण किया। जांच टीम ने राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जारी में पहुंच पूरे स्कूल का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय के एचएम रोशन बाखला को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जांच टीम ने झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से कई तरह की जानकारियां ली और उनकी समस्याओं को सुना। जांच टीम ने किचन रूम जाकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। करीब एक घंटे तक स्कूल के हर कक्षा को बारीकी से अवलोकन किया। जांच टीम के सदस्यों ने स्कूल के वार्डेन शोभा मुक्ता कुल्लू को स्कूल के सभी छात्राओं की देख भाल सहितहर संभव मदद करने का निर्देश दिया। खुशबू झारखंड शिक्षा परियोजना रांची में प्रतिनियोजित पदाधिकारी खुशबू ने कहा कि गुमला जिले में कुल 29 स्कूलों के ...