जमशेदपुर, अप्रैल 30 -- जमशेदपुर। बीते सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चला कर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई थी। इस अभियान में पूर्वी सिंहभूम में मात्र 177 बच्चों को दवा खिलाई गई। हालांकि, पूर्वी सिंहभूम में चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड में ही अभियान चलाया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि कृमि संक्रमण के दुष्प्रभाव से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मानसिक विकास में बाधा सहित अनेकों समस्याएं हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...