गुमला, अप्रैल 20 -- गुमला संवाददाता13 मई को होने वाले अजजा आरक्षित लोहरदगा लोकसभा को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के प्रवासी मजदूरों को जिले में आकर वोट देने के लिए आमंत्रण पत्र भेजेगा। जिले में निबंधित प्रवासी मजदूरों की संख्या 9,093 है। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के इरादे से जिले में स्वीप कोषांग ने यह आमंत्रण पत्र भेजने का बीड़ा उठाया है। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए मतदाताओं को चुनाव के इस महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रत्येक श्रेणी के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग अलग गतिवधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुमला जिले के प्रवासी मजदूरों को भी जिले में 13 मई को होने वाले मतदान दिवस में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जिसके तहत जिला नि...