गुमला, अप्रैल 20 -- गुमला संवाददाताझारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची द्वारा शुक्रवार को जारी मैट्रिक परीक्षा-2024 के परिणाम में गुमला जिले के छात्र -छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले के 91.86 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे। जो पिछले वर्ष के तुलना में थोड़ा कम है वर्ष 2023 के परीक्षा में जिले के 94.24 प्रतिशत छात्र-छात्राएं कामयाब रहे थे। बावजूद इसके मैट्रिक परीक्षा-2024 में गुमला 17वें स्थान को पीछे छोड़ कर राज्य में सातवें रैंक पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 14060 छाद्ध-छात्राओं ने निबंधन कराया था, जिसमें 6623 छात्र और 7437 छात्राएं शामिल थे। इसके विरूद्ध 13390 परीक्षार्थी ने मैट्रिक की परीक्षा लिखी, जिसमें 6557 छात्रों और 7373 छात्राएं शामिल थे। मैट्रिक परीक्षा-2024 में जिले क...