श्रावस्ती, फरवरी 22 -- श्रावस्ती। संवाददाता इंसेफेलाइटिस एक वायरल संक्रमण है। इससे संक्रमित व्यक्ति के दिमाग में सूजन आ जाती है। यदि पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिले तो उसकी जान पर भी बन आती है। इसलिए इससे बचाव ही बेहतर है। कार्यशाला में एसीएमओ डा वीके श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल विश्व इंसेफेलाइटिस दिवस 22 फरवरी को लोगों को इस गंभीर बीमारी से जागरूक करने के लिए ही मनाया जाता है। इंसेफेलाइटिस के सामान्य लक्षणों में सिरदर्द, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, गर्दन में अकड़न, मानसिक भ्रम और दौरे पड़ना शामिल हैं। जापानी इंसेफलाइटिस की बीमारी सिरदर्द, उच्च तापमान से शुरू होता है। आमतौर पर ये गंभीर लक्षण कुछ घंटों से कुछ दिनों तक या कभी-कभी हफ्तों बाद भी दिखाई देते हैं। अन्य लक्षणों में उजाले में देखने से दिक्कत, बोलने या शरीर पर नियंत्रण...