बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- जाड़े में सूख रहे कंठ, गर्मी में प्यासा मरने की नौबतहाल बेन प्रखंड की अकौना पंचायत का पंचायत की 7 हजार आबादी पानी के लिए परेशान पिछले साल वाटर लेवल कम होने से नहीं मिल रहा पानी नल-जल योजना से आधे से अधिक घरों तक सप्लाई नहीं ग्रामीणों का आरोप-पीएचईडी के कर्मी नहीं करते हैं मरम्मत फोटो: अकौना01-अकौना पंचायत सरकार भवन के पास पानी के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण। अकौना02-अकौना पंचायत के विशु बिगहा गांव में पानी की टंकी, इसमें नहीं स्टोर होता पानी। बिहारशरीफ/बेन, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिछले साल बेन प्रखंड में वाटर लेवल नीचे जाने से पानी के लिए हाहाकार मच गया था। कई पंचायतों में पानी के लिए मारामारी हो रही है। इस साल बारिश अच्छी नहीं हुई है। वाटर लेवल रिचार्ज नहीं हो पाया। इससे परेशानी जस की तस बनी हुई है। अकौना पंचायत भी इ...