कुशीनगर, अप्रैल 19 -- कुशीनगर।फाजिलनगर ब्लॉक सभागार में विधानसभा स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम की बैठक हुई। इसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी पारितोष मिश्र ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि टीम के सदस्य यह ध्यान रखें कि जांच जरूरी है मगर किसी को बेवजह परेशान नहीं करना है। लोकसभा चुना को लेकर ब्लॉक सभागार में विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर का निर्वाचन कार्यालय स्थापित किया गया है। गुरुवार को उड़नदस्ता टीम को संबोधित करते हुए एआरओ पारितोष मिश्र ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति बिना वजह परेशान नहीं किया जाए। कोई व्यक्ति पैसा लेकर किसी का इलाज कराने, दुकान का सामान खरीदने जा रहा हो तो किसी तरह से प्रताड़ित न किया जाय। धन का परिवहन चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जा रहा हो तो ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी ...