रांची, फरवरी 18 -- खूंटी, संवाददाता। नदी बचाओ अभियान के तहत रविवार को मुरहू प्रखंड अंतर्गत हांसा पंचायत के माहिल गांव में ग्रामसभा की बैठक ग्रामप्रधान हराधन मुंडा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आसपास गांवों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में माहिल और आसपास के गांवों में लगातार घटते भूगर्भिय जल स्तर पर लोगों ने चिंता जताई। ग्रामप्रधान हराधन मुंडा ने कहा कि यह अत्यंत चिंतनीय विषय है कि अब हमारे गांव के जोभी (दलदल) खत्म हो गए हैं। कुंओं और बोरिंग का चलस्तर घट रहा है। बैठक में इन समस्याओं के सामधान के लिए जल संरक्षण को लेकर लंबी चर्चा की गई। बैठक में गांवों के संगठन को मजबूत बनाकर जल संरक्षण की दिशा में काम करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए गांव के किनारे बहने वाली बनई नदी को बचाते हुए इसके पुराने स्वरूप को वापस लाने का निर्णय लिया गया। न...