मेरठ बागपत बिजनौर, मार्च 4 -- BJP-RLD Alliance: भाजपा और रालोद में गठबंधन की औपचारिक घोषणा के बाद अब सबकी नजर बागपत और बिजनौर सीट पर टिक गई है। भले ही बागपत और बिजनौर की सीट रालोद के खाते में आई हो लेकिन बागपत से जयंत चौधरी खुद चुनाव लड़ेंगे या पत्नी चारू को लड़ाएंगे या कोई और प्रत्याशी होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं बिजनौर सीट पर दावेदारों की लंबी लाइन लगी है। वर्तमान में बसपा सांसद मलूक नागर की हाल ही में जयंत से मुलाकात के बाद जिले में कई तरह की चचाएं हैं। मलूक नागर पुराने रालोद नेता रहे हैं, हांलाकि मलूक नागर इससे इनकार कर रहे हैं। मलूक नागर ने कहाकि वह सिर्फ चौधरी अजित को पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। फिलहाल बागपत सीट देश की वीआईपी सीटों में शामिल हो गई है। भाजपा से लगातार दो बार मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह सांसद चु...