गया, अप्रैल 19 -- लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को होना है। इसके लिए सभी बुथों पर मतदानकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंच गये है। सुबह से ही लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जायेगी।मोटरसाइकिल व घुड़सवार भी किये गये तैनात संकीर्ण रास्ते, पहाड़ी इलाके व नदी के क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मोटरसाइकिल सवार भी जवान तैनात किये गये है। जो सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावे एक घुड़सवार टीम भी लगायी गयी है तो पहाड़ी इलाके व नदी क्षेत्र में गश्ती करेगी। बुथ से लेकर भवन तक अर्धसैनिक बल किये गये तैनात नक्सली इलाके में सभी बुथों के अलावे चिन्हित भवनों पर भी अर्ध...