धनबाद, फरवरी 7 -- धनबाद। जन्म के बाद बीमार होते ही नवजात को मां से छह किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है। सदर अस्पताल में एनआईसीयू नहीं होने के कारण नवजात को एसएनएमएमसीएच भेजा जा रहा है। डिगवाडीह के जियालगोड़ा निवासी निसाद अंसारी की पत्नी रूबी परवीन की सदर अस्पताल में डिलीवरी कराई गई। सोमवार की शाम छह बजे रूबी ने बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात की तबीयत खराब हो गई। उसे सदर अस्पताल से एसएनएमएमसीएच के शिशु रोग विभाग में भर्ती किया गया। इस कारण न तो रूबी अपने बच्चे को ठीक से देख पाई है और न बच्चे को मां का दूध मिल पाया है। सदर अस्पताल में जन्म के बाद बीमार नवजात और उनके परिजनों को हर दिन यह समस्या झेलनी पड़ रही है। सदर अस्पताल में प्रसव की व्यवस्था तो शुरू हो गई है, लेकिन नवजात के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। अबतक एनआईसीयू शुरू नहीं हो सक...