धनबाद, फरवरी 7 -- पटना। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जदयू एमएलसी राधाचरण साह (सेठ) की 26 करोड़ 19 लाख रुपये की दो संपत्ति जब्त कर ली है। धनशोधन अधिनियम के तहत मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार, कुर्क की गई एक संपत्ति धनबाद में जबकि दूसरी संपत्ति कहीं अन्यत्र की है। इन दोनों संपत्तियों का बाजार मूल्य 26 करोड़ से कहीं अधिक बताया जा रहा है। ईडी मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्रवाई की जानकारी दी है।गौर हो कि मनी लॉड्रिंग का मामला साबित होने पर एमएलसी राधाचरण शाह को ईडी ने 13 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। अभी वह जेल में हैं। ईडी के मुताबिक, एमएलसी से जुड़ी कंपनी मेसर्स ब्रॉडसन्स कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के स्तर से बालू का अवैध खनन कर टैक्स चोरी से जुड़ी 161 करोड़ 15 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। खनन...