बिजनौर, फरवरी 4 -- शेरकोट। गांव तिपरजोत के जंगल के रास्ते पर खो नदी के बंधे से गुलदार के उतरते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। रविवार की शाम के समय ग्रामीण सूर्यकांत जंगल से वापस घर आ रहा था तो उसने खो नदी के बंधे से गुलदार को उतरता देखा। गुलदार को देख उसके होश फाख्ता हो गए। गुलदार के चले जाने के बाद सूर्यकांत गांव की ओर दौड़ा। ग्रामीणों को गुलदार के होने की सूचना दी। बतादें कि इस गांव के जंगल में पहले भी गुलदार कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाये जाने की मांग की है। उधर वन रेंजर गोविंद राम गंगवार का कहना है की जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...