प्रयागराज, मार्च 23 -- नैनी, संवाददाता।उच्च प्राथमिक विद्यालय पीएसी नैनी के तत्वावधान में शनिवार को लर्निंग बाई डूइंग के तहत स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। गर क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों उच्च प्राथमिक विद्यालय लूकरगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय साउथ मलाका, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा ने प्रतिभाग किया। चारों विद्यालयों के विद्यार्थियों की ओर से हर्बल एवं वैज्ञानिक पद्धति से तैयार निम्न वस्तुओं गुलाल, अचार, मुरब्बा, पापड़, धूप बत्ती आदि सामग्रियों का विक्रय के लिए प्रदर्शनी (स्टाल) लगाई गई। उद्घाटन पार्षद मयंक यादव ने फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि स्टेट कॉर्डिनेटर प्रशांत दुबे व विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान थे। प्रधानाध्यापक राशिद महमूद, वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद रिज़वान, प्रदर्शनी कार्यक्रम की संयोजिका शशि ...