मऊ, फरवरी 15 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय धर्मपुर देवारा के परिसर में लगभग दो दशक पूर्व 2003-04 में एक लाख तीस हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। लेकिन सिर्फ आधा अधूरा दिवाल ही बन पाई। लोगों के लाख प्रयास के बाद भी आज तक छत नहीं लगने से तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायिका बिना भवन के किसी तरह विद्यालय परिसर में बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र में शून्य से लेकर 06 वर्ष तक के 126 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के धर्मपुर देवारा में तीन कार्यकत्री चिंता यादव, प्रमिला देवी एवं लक्ष्मी देवी आंगनबाड़ी केन्द्र पर तैनात हंै। आज स्थिति यह है कि एक रजिस्टर और सामाग्री रखने के लिए विभाग द्वारा जगह नहीं उप...