कुशीनगर, अप्रैल 27 -- कुशीनगर।लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान कार्मिकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। इस दौरान कुल 7170 पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षित किया। सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से बातचीत कर चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां साझा कीं। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 20 मई से शुरु होगा। चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 31 मतदान कार्मिक गैर हाजिर रहे। बीते 23 अप्रैल से शुरू हुए प्रथम चरण के चार दिवसीय मतदान प्रशिक्षण के दौरान 23 व 24 अप्रैल को पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद 25 व 26 को प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया। इन चार दिवसीय प्रशिक्षण में छूटे हुए प्रशि...